अलिराजपुर | कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंश के माध्यम से अत्यावश्यक सामग्री वितरण किया जा रहा है। मेडीकल स्टोर, सब्जी दुकानों, दुग्ध दुकान, पीडीएस दुकानों आदि पर निर्धारित दूरी पर चुना और रंग से गोले बनाकर दूरी से आमजन के खडे रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसका सकारात्मक परिणाम यह नजर आ रहा है कि आमजन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों में सोशल डिस्टेंस में सहयोग कर रहे है। जिले में यह प्रयास नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। आमजन भी जिला प्रशासन के प्रयासों में सकारात्मक सहयोग प्रदान कर रहे है। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आमजन से आह्वान किया है कि वे अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से निकले। साथ ही आवश्यक कार्य के लिए घर से निकले तो सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करें। उक्त संबंध में उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को समस्त ग्राम स्तर पर एवं नगर पालिका एवं परिषद के सीएमओ को नगरीय क्षेत्रों में सोशल डिस्टेन्स व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने संबंधित निर्देश देते हुए आमजन से भी उक्त कार्य में सहयोग का आह्वान किया है।
सोशल डिस्टेंस हेतु निर्धारित दूरी के गोले में रहकर अत्यावश्यक सामग्री ले रहे आमजन
• Kalka prasad shivhare
सोशल डिस्टेंस हेतु निर्धारित दूरी के गोले में रहकर अत्यावश्यक सामग्री ले रहे आमजन