सहयोग राशि देने का सिलसिला प्रारंभ

   
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी कि सभी लोग कोरोना वायरस संक्रमण के रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही में सहयोग करें। इनमें गरीब एवं दिहाडी मजदूरों को भोजन आदि उपलब्ध कराने में स्वयं सेवकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
    इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने मौके पर 21 हजार रूपये की राशि का चेक रेडक्रास सोसायटी पन्ना को प्रदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के., अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी, जनप्रतिनिधि श्री सतानन्द गौतम के साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।