महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज विशेष बाल सभा का आयोजन किया गया

 संभागीय बालभवन में सरस्वती पूजन एवं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज विशेष बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बाल कलाकारों द्वारा सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश बच्चों ने अपने भाषण एवं गीतों के द्वारा दिए।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर ने बच्चों को प्रेम विश्वास और शांति के दूत महात्मा गांधी के जीवन की कुछ कहानियां बताते हुए सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
    संगीत चित्र प्रदर्शन के अंतर्गत बच्चों ने मां सरस्वती का स्केच बनाया। संगीत विधा के बाल कलाकारों ने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर "रघुपति राघव राजा राम" गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें श्रद्धा, मिष्ठी, अनघा, करन, शिखा, अविनाश, सोनाली आदि बच्चे शामिल थे। इस अवसर पर श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर द्वारा बच्चों को नकद राशि से पुरस्कृत किया  गया।
    कार्यक्रम में श्रीमती मीना सोनी, डॉ रेणु पाण्डे, डॉ शिप्रा सुल्लेरे, श्री देवेन्द्र यादव, श्री सोमनाथ सोनी, अभिभावक एवं सभी बच्चे उपस्थित थे।