मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पी.सी. गुप्ता के आदेशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता मुरैना के मार्गदर्शन में 29 फरवरी को शासकीय माध्यमिक विद्यालय के पास ग्राम पंचायत रसीलपुर जनपद पंचायत मुरैना में नालसा न्यू माॅड्यूल आधारित विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं एवं शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र उम्मीदवारों को दिया जायेगा तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाआंे से संबंधित जानकारी शिविर मंे उपस्थित होने वाले हितग्राहियों को दी जायेगी। जिसका प्रचार-प्रसार पैरालीगल वालेंटियर्स के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कराया जा रहा है।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं एवं शासन द्वारा संचालित