पेट्रोल  की बाेतल लेकर टंकी पर चढ़ा सरंपच का देवर
पेट्रोल  की बाेतल लेकर टंकी पर चढ़ा सरंपच का देवर

 



 बरनाला जिले केथाना टल्लेवाल व ब्लॉक शैहना के अधीन पड़ते  गांव विधाता में कांग्रेस सरपंच का देवर और पार्टी का वरिष्ठ नेता बुधवार को पानी की टंकी पर 50 फीट ऊपर जा बैठा। उसके हाथ में पेट्रोल की बाेतल थी औी जुबां पर धमकी 'अगर गांव में विकास के काम नहीं हुए ताे खुद को आग लगाकर ऊपर से कूद जाऊंगा।' इसके बाद एकाएक घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वह खुद को आग लगाकर टंकी से कूद जाने की धमकी दे रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों पर विरोधी पंचों के साथ मिलकर विकास कार्यों में अड़चन डालने व अपनी ही सरकार में कोई भी सुनवाई नहीं होने का आरोप लगा रहे इस शख्स को करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद तहसीलदार हनीश कुमार व पंचायत विभाग के जेई चंचल कुमार ने समझा-बुझाकर नीचे