निर्माता एवं विक्रेता आदर्श बीज उत्पादक सहकारी समिति

निर्माता एवं विक्रेता आदर्श बीज उत्पादक सहकारी समिति ढेका छुई के गेहूँ बीज किस्म GW 3382, विक्रेता अमन कृषि केन्द्र बरघाट तथा सांई दीप कृषि केन्द्र बरघाट के निर्माता कंपनी हरियाली सीड्स जी.एन.रोड मंगलीपेठ के गेहूँ बीज किस्म GW 273, अ.जा. सेवा सहकारी समिति चमारी खुर्द निर्माता कंपनी प्रगति बीज उत्पादक सहकारी समिति मानेगांव छुई के गेहूँ बीज किस्म GW 322 एवं ओम जगदम्बा कृषि केन्द्र सिवनी निर्माता कंपनी कृषि धनसीडस प्रा.लि औरंगाबाद जालना के गेहूँ बीज किस्म अंबर 28 के अमानक स्तर के होने के कारण इनके क्रय-विक्रय एवं भंडारण प्रतिबंधित किया जाता है।