नि:शक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन गुरूवार 30 जनवरी को जिला पंचायत सभा कक्ष में किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग श्री वीरेन्द्र बघेल सहित अन्य संबंधित विभाग प्रमुखों तथा दिलखुश एवं आशादीप विशेष विद्यालय के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। बैठक में आयुक्त श्री संदीप रजक द्वारा दिव्यांजनों के कल्याण के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं एवं दिव्यांजन अधिकार अधिनियम के क्रियांवयन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने दिव्यांजनों की यूडी आई डी कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा कर सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सिवनी जिले के चिन्हांकित लगभग 15 हजार दिव्यांजनों को शतप्रतिशत यूडी कार्ड बनाया जाए ताकि शासन की योजनाओं के लाभ लेने में दिव्यांजनों को सुविधा हो सके। उन्होंने आरटीओ को शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक दिव्यांगजन को बस यात्रा में मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट को सुनिश्चित करने तथा दिव्यांगजनों के लिए सीट आरक्षण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की यात्रा सुविधाजनक हो, वह आसानी से बसों में चढ़ एवं बैठ सकें इसके लिए बस मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाऐं तथा इनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।
दिव्यांजनों के कल्याण के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं